मधेपुरा, जून 24 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज में नाबालिग बच्ची की ब्याह रचाने का मामला सामने आया है। रविवार की रात करीब दस बजे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में विचौलिया के द्वारा एक नाबालिग लड़की की शादी हरियाणा के युवक से कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़का और उनके पिता को पकड़कर थाना लाया गया। सोमवार को बीडीओ आशा कुमारी ने मुरलीगंज थाना को लिखित आवेदन देकर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि रविवार की देर रात सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में दिग्घी पंचायत के साहेबगंज इटहरी निवासी एक नाबालिग लड़की की हरियाणा जिले के जिंद निवासी युवक से शादी हुई है। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के द्वार...