रुद्रपुर, मई 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लगभग एक माह से लापता रम्पुरा निवासी नाबालिग की बरामदगी की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में महिलाओं ने कोतवाली में एसएसआई का घेराव कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द नाबालिग की बरामदगी नहीं हुई तो वे कोतवाली में धरना देंगे। शुक्रवार को काफी संख्या में महिलाएं पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंची। उन्होंने प्रदर्शन कर एसएसआई ललित मोहन रावल का घेराव कर नाबालिग की बरामदगी की मांग की। ठुकराल ने कहा कि नाबालिग को ढूंढ़ने में पुलिस का रवैया ढीला और अकर्मण्यता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस ने नाबालिग को बरामद नहीं किया तो वह एसएसपी से मिलेंगे। साथ ही कोतवाली में धरना देंगे। इस मौके पर अजय नारायण सिंह, ललित सिंह बिष्ट, चंद्रपाल ...