मधुबनी, सितम्बर 7 -- बिस्फी, निप्र । परसौनी बजरंग बली मंदिर के पास ग्रामीणों ने दो नाबालिग बच्चों की पिटाई के विरोध में रविवार को सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण इस पथ पर एक घंटे तक यातायात ठप रहा। ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित ग्रामीण बच्चे को न्याय दो, पिटाई करने वालों को गिरफ्तार करो आदि की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर पतौना थानाध्यक्ष अनुराग कुमार, अपर थानाध्यक्ष अर्पण कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात की। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत किया। तथा घटना में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया। गौरतलब है कि परसौनी गांव में चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों की बेहरमी से भीड़ द्वारा पिटाई की गयी थी। इसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वर...