रांची, फरवरी 17 -- खूंटी, संवाददाता। मानव तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू)थाना की पुलिस आरोपी के नहीं मिलने पर उसके नाबालिग बेटे को उठाकर थाना ले आई। थाना में उसके 16 वर्षीय पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना रविवार की है पिटाई का मामला गरम होने पर खूंटी एसपी ने अमन कुमार ने आरोपी दारोगा संतोष रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम मानव तस्करी में शामिल एक व्यक्ति की तलाश में कर्रा के कौशांबी गांव पहुंची। आरोपी के घर पर नहीं मिलने से टीम ने उसके 16 वर्षीय बेटे को उठाकर थाना ले आई उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर नाबालिग के परिजन थाना पहुंचे इसके बाद पुलिस ने आरोपी को ...