पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। थाना गजरौला में तैनात एसएसआई मोहम्मद आरिफ ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि थानाक्षेत्र के ग्राम मकतूल निवासी प्रमोद कुमार की ओर से 12 जून 2025 को थाना गजरौला में तहरीर देकर सूचना दी गई थी कि उसने अपनी पुत्री सुधा की शादी बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खननका निवासी मनोज कुमार पुत्र श्रीकृष्ण के साथ आठ जून 2025 को की थी। उसकी पुत्री को बरेली के थाना क्योलड़िया के ग्राम सिठौरा निवासी सोनू उर्फ सुनील बहलाफुसलाकर ले गया है। मुकदमे की विवेचना के दौरान जब उन्होंने उसकी पुत्री के शैक्षिक प्रमाणपत्र प्राप्त किए तो उसकी पुत्री की जन्मतिथि 12 जुलाई 2009 पाई गई। जिस पर संबधित मुकदमे में पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर किशोरी को परिजन...