एटा, जून 9 -- बागवाला क्षेत्र के एक गांव में रविवार को नाबालिग किशोरी की शादी कराई जा रही थी। मामले की जानकारी पर चाइल्ड हेल्पलाइन पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंची और उम्र को लेकर दस्तावेज मांगे। दस्तावेजों में बेटी नाबालिग निकली जिसके बाद घरवालों को समझाया और बालिग होने के बाद शादी करने की बात कहीं। थाना बागवाला के एक गांव में रविवार को नाबालिग की शादी कराई जा रही थी। मामले की जानकारी किसी तरह से चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को लगी। जानकारी मिलने के बाद टीम थाना बागवाला पहुंची और बागवाल पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंचे। मामले में दोनों पक्ष से जानकारी ली गई और दस्तावेज भी मांगे। बताया जा रहा है कि जिस लड़की की शादी हो रही थी वह नाबालिग निकली। इसके बाद शादी रूकवाई दी गई। दोनों पक्ष के घरवालों को समझाया और बताया गया कि बालिग होने के बाद ही बेटी की शादी ...