सहारनपुर, जनवरी 24 -- थाना क्षेत्र में किशोरी की कथित खरीद-फरोख्त कर चोरी-छिपे शादी कराने और उसके शारीरिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार रात पुलिस ने किशोरी के माता-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ी माजरी निवासी संदीप कुमार पुत्र सतीश ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में समय सिंह पुत्र रामदास निवासी बड़ी माजरी ने अपनी नाबालिग पुत्री की ओर से उसके खिलाफ झूठा पॉक्सो मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया। प्रार्थना पत्र के अनुसार विवेचना के दौरान नाबालिग की उम्र आधार कार्ड, कक्षा छह के स्कूल रिकॉर्ड और सरकारी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में 16 वर्ष पाई गई। नाबालिग ने अपने बयान में भी स्वयं को नाबालिग बता...