घाटशिला, दिसम्बर 5 -- नाबालिग के अपहरण से जुड़े एक मामले में बरसोल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओडिशा के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला बरसोल थाना क्षेत्र के थाना कांड संख्या 35/25 से संबंधित है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को दारीसोल फ्लाईओवर के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान सनातन हांसदा के रूप में हुई है जो ओडिशा के मयूरभंज जिला अंतर्गत बारीपदा सदर थाना क्षेत्र के रानीसोल गांव का निवासी है।जिसे पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सनातन हांसदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...