कुशीनगर, जून 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कसया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला ने कसया थाने में तहरीर सौंप आरोप लगायी है कि नाबालिग बेटी गांव के बाहर शौच करने के लिए निकली थी कि गांव का एक युवक जबरदस्ती करके खेत में खींच ले गया। आरोप है कि युवक ने नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। कसया थाने की पुलिस ने पीड़िता की मां के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कसय...