मुरादाबाद, जनवरी 23 -- क्षेत्र से बहला-फुसलाकर ले जाई गई 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है, जबकि शनिवार को उसे न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे। क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला बंदूकचियां निवासी अफजल पुत्र नफीस 21 जनवरी को लगभग 3 बजे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी के लापता होने पर उसकी मां ने थाना कांठ में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई की और नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को किशोरी को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। -------- (2) ...