लातेहार, नवम्बर 28 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के धांधू पंचायत के धांधू गांव स्थित पठान टोला में गुरुवार की संध्या एक नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी थी और उसकी मां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थी। गुरुवार को रोजाना की तरह मां मजदूरी कर देर शाम घर लौटी तो देखा कि उसकी पुत्री घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकी हुई है। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तबतक किशोरी की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर बालूमाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। उधर इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस छानबीन मे...