गंगापार, अगस्त 25 -- उतरांव थाना क्षेत्र की कक्षा नौ में पढ़ रही किशोरी को युवक शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। किशोरी के पिता ने युवक के परिजनों से शिकायत की तो युवक के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र की एक गांव की किशोरी स्थानीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। बीते 16 अगस्त की दोपहर थाना क्षेत्र के मुगरसन गांव निवासी विराट यादव पुत्र राज बहादुर उर्फ कबीला बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने शिकायत युवक के पिता से की तो गाली व जान मारने की धमकी देकर भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...