गंगापार, मई 7 -- बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा चौकी के अंतर्गत दो नाबालिग किशोरियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भाग ले जाने वाले युवकों को बहरिया पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को पतुलकी गांव से एक युवक सर्वेश कुमार ने अपने पड़ोस की किशोरी को जबरन शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था। इस मामले में किशोरी के पिता ने बहरिया थाने में इसकी तहरीर दिया था। बहरिया पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया था। इसी तरह धनपालपुर गांव की एक किशोरी को 29 अप्रैल को इसी गांव का एक युवक अपने प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथ लेकर फरार हो गया था। किशोरी के मां ने बहरिया थाने में इसकी तहरीर दी थी और बहरिया पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा पंजीकृत किया था और उसे ढूंढने का प्रयास कर रही थी। मंगलवार को बहरिया पुलिस ने दोनों युवकों...