छपरा, जून 5 -- दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक पर सवार युवकों द्वारा जबरन एक नाबालिग किशोरी को गलत नीयत से उठाने की कोशिश की गयी। पुलिस ने सूचना पर तत्काल आरोपित युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उक्त किशोरी ने बताया कि घर के किसी काम से पूर्वी रेलवे ढाला के तरफ जा रही थी कि तभी बाइक पर सवार चार युवक मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे। किसी तरह खींचातानी कर भाग कर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो वहां भी एक आरोपित पहुंच कर मुझे जबरदस्ती करने लगा। हल्ला करने पर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के पहुंचते ही सभी भाग निकले। पुलिस ने इस मामले मे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। - सर्वजीत ओझा बने छपरा कोर्ट के लोक अभियोजक छपरा, नगर प्रतिनिधि। विशेष लोक अभियोजक ...