अररिया, अगस्त 9 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के पीपरा बिजवार पंचायत के एक गांव में एक 12 वर्षीया किशोरी के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस बाबत पीड़िता के चाची ने एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना बीते छह अगस्त की बताई गयी हैं। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि घटना तिथि को वह शाम 6.30 बजे दुकान से सामान लाने गयी थी। इसी क्रम में एक युवक रूपेश कुमार घर में घुस कर उनकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ी करने लगा। इस क्रम में उन्होंने पीड़िता के शरीर का कपड़ा फाड़कर उन्हें अर्द्धनग्न कर दिया। हल्ला हिने पर जब मैं घर गयी तो उक्त युवक को धक्का मार कर गिरा दिया। तथा भतीजी को जमीन से उठायी। इसके बाद हल्ला करने पर ग्रामीण आए तथा उनलोगों को घटना की जानकारी दी। युवक घर से भाग गया। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले ...