संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण के आरोप में रविवार को पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया है कि शनिवार की दोपहर करीब एक बजे उसकी 16 वर्षीय नाबालिग भतीजी परिवार के लोगों को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। देर शाम तक भतीजी के घर वापस न आने पर वह परिवार के लोगों के साथ सभी संभावित ठिकानों एवं नात-रिस्तेदार के घर भतीजी की काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। तहरीर में अज्ञात युवक पर भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस से की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात...