हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर गांव में किशोरी की वीडियो बनाकर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी के भाई की हत्या के आरोपी ने ही यह हरकत की है। कनखल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उनके बेटे की करीब सात माह पहले हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अमित कटारिया उर्फ खली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ समय पूर्व आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई और वह जेल से छूटकर बाहर आ गया। आरोप है कि बीते आठ जून को उसकी बेटी जब कनखल से घर लौट रही थी, तो जगजीतपुर पेट्रोल पंप के पास आरोपी अमित ने उसका पीछा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...