हापुड़, अक्टूबर 6 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में एक नाबालिग किशोरी की पिटाई और तलाशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में एक युवक लड़की पर चोरी का आरोप लगाते हुए थप्पड़ मारते और उसकी तलाशी लेते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना सरेआम सड़क पर हुई, जहां कई लोग मौजूद थे। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला और घटना की निंदा की जा रही है। वायरल वीडियो में दुकानदार किशोरी पर अपनी दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगा रहा है। आरोप लगने के बाद उसने नाबालिग को रोककर पहले मारपीट की और फिर उसकी तलाशी ली। इस दौरान किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में किशोरी डरी-सहमी नजर आ रही है, जबकि आसपास के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं। वहीं, थाना प्र...