सिमडेगा, जुलाई 31 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अजय जडिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावे घटना में शामिल एक नाबालिग आरोपी को भी निरुद्ध किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि 27 जुलाई को थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी और उसकी सहेली का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला थाना मे दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले के आलोक में छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध करते हुए आरोपी युवक को गिररफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद कर ली गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...