संतकबीरनगर, मई 31 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय बालिका बुधवार देर शाम बाहर टहल रही थी। इसी दौरान युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। एतराज करने पर जानमाल धमकी दिया। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके घर पर रिश्तेदार की लड़की आई हुई है। बुधवार को शाम करीब आठ बजे वह बाहर टहल रही थी। इसी दौरान रौनक पुत्र हरिश्चंद्र नामक युवक पहुंचा। उसने नाबालिग का हाथ पकड़ लिया। एतराज करने पर जानमाल धमकी भी दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओ में अभियोग पंजिकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...