हाथरस, मई 1 -- - आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग हाथरस, संवाददाता। हमीरपुर की एक नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर बुधवार को हसायन में निकाह की तैयारी चल रही थी, मगर हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने किशोरी व युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हमीरपुर का एक परिवार हसायन क्षेत्र के गांव बरसौली में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए आया था। उनके साथ उनकी नाबालिग बेटी भी आई थी। करीब छह महीने पहले पूरा परिवार अपने गांव वापस हमीरपुर चला गया। लेकिन हसायन में रहते वक्त उनकी नाबालिग बेटी को दूसरे समुदाय के युवक ने बहला फुसलाकर अपनी बातों में फंसा लिया। उसे निकाह का झांसा देकर मंगलवार को गांव बरसौली में बुला लिया। इस बात की जानकारी होने पर किशोरी के प...