कुशीनगर, अप्रैल 20 -- पडरौना, निज संवाददाता। हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने तथा धर्मांतरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। जनपद में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध पुलिस अभियान चला रही है। इसके तहत हाटा कोतवाली में पिछले 28 मार्च 2025 को पीड़िता के पिता ने नाबालिग बेटी उम्र 14 वर्ष को भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दिया था। इस सूचना पर तत्काल घटना को संज्ञान लेते हुए हाटा पुलिस ने केस दर्ज की गई तथा घटना के शीघ्र अनावरण के लि क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त सुहेल अली पुत्र अमरुल्लाह द्वारा पीड़िता को भगा कर ले ग...