पूर्णिया, मई 28 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर मामले में फरार आरोपी दिलीप साह के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। दंडाधिकारी के रूप में मौजूद अंचलधिकारी कुमार रविंद्र नाथ के साथ थानाध्यक्ष सरोज कुमार एवं पुलिस बल ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके पहले आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ही नाबालिग लड़की का दो बार अपहरण करने को लेकर दिलीप साह पर धमदाहा थाना में दो अलग-अलग कांड संख्या 244/24 एवं 79/2025 दर्ज किया गया है। पहले वर्ष 2024 में पुलिस द्वारा लड़की को बरामद कर घर वापस कर दिया गया था। उसके बाद आरोपी ने दोबारा से उसी नाबालिग का अपहरण कर लिया जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक एवं पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक को आवेदन दिया था। इसको लेकर...