फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दलित नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म में एक आरेापित को दस साल की सजा से दंडित किया है। कोर्ट ने 70 हजार रुपया जुर्माना लगाया है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने 20 जुलाई 2023 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। ग्रामीण की 17 वर्षीय बेटी एक मोबाइल शाप पर मोबाइल की रिपेयरिंग को गयी थी। उसकी दुकान एक दूसरे गांव में है। दुकानदार ने ग्रामीण की पुत्री के मोबाइल से उसके फोटो नि काल लिये और उसका नंबर भी ले लिया। काल करने लगा और कहा कि दोस्ती नही की तो फोटो वायरल कर देंगे। ब्लेक मेल करने लगा। पुत्री दबाव में आ गयी और लड़के से मिलने लगी। 20 जुलाई को दोपहर घर से बहला फुसलाकर भगाकर आगरा लेकर चला गया। दो दिन वहां रहने के बाद तीसरे दिन लड़के के बड़े भाई ने पुत्री को सुबह करीब चार बजे ...