हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- नैनीताल, संवाददाता। पुलिस ने नैनीताल के भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री को एक किशोरी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी किशोरी को हरिद्वार ले गया था। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामला आठ अक्तूबर का है, एक महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि किशोरी को देव सिंह बगड़वाल भगा ले गया है, जो नैनीताल में भाजयुमो का जिला महामंत्री रह चुका है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी को हरिद्वार में पकड़ा। साथ ही किशोरी को भी बरामद किया। मामले में जांच कर रही एसआई आशा बिष्ट ने बताया ...