बाराबंकी, जून 19 -- दरियाबाद। रोजगार के लिए बाहर गए पिता को उसकी नाबालिग पुत्री दूसरे थाना क्षेत्र में एक घर में मिली। पिता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी पुत्री का अपहरण कर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। दरियाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गत शनिवार को रोजगार के चलते वह गांव से बाहर चला गया था। वापस आने पर घर में उसकी 15 वर्षीय पुत्री नहीं मिली। काफी तलाश और पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में जानकारी हुई कि टिकैतनगर के एक गांव निवासी के घर में उसकी पुत्री मौजूद है। घरवालों के साथ खोजते हुए वह उसके घर पहुंचे तो वहां किशोरी मिली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी...