मुजफ्फर नगर, मई 29 -- थाना क्षेत्र के गांव ढिढावली से शामली निवासी दो युवक एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गए। उसके पिता ने इस संबंध में तितावी पुलिस को सूचना दी। तितावी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को मामले की जानकारी दी। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। थाना क्षेत्र के गांव ढिढावली निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को शामली निवासी ओम अपने साथी बिट्टु निवासी कैराना शामली करीब एक सप्ताह पूर्व उस समय घर से बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे। उस समय परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे। मौहल्ले के लोगो ने इस अपहरण की घटना की जानकारी पीड़िता के पिता को दी। जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने पर पहुंचकर बेटी के अपहरण के साथ दुष्कर्म की आशंका जताते हुए तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस...