औरंगाबाद, फरवरी 17 -- नवीनगर-बारुण मुख्य सड़क पर बड़ेम थाना क्षेत्र के कंकेर गांव के समीप नाबालिग कार चालक ने साइकिल से जा रहे पिता, पुत्र और पुत्री को पीछे से रौंद डाला। इस दुर्घटना में 14 वर्षीय पुत्री प्रेमा कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं पिता बिजेंद्र पासवान और पुत्र रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों बड़ेम थाना क्षेत्र के ओबीपुर के निवासी हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि बड़ेम थाना क्षेत्र के ओबीपुर निवासी बिजेंद्र पासवान अपने पुत्र और पुत्री के साथ रविवार को साइकिल से घर से निकले थे। वे प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे और गाड़ी पकड़ने के लिए नवीनगर-बारुण मुख्य सड़क के किनारे प...