रुडकी, जनवरी 21 -- रुड़की, संवाददाता। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद किया। घटनाक्रम में आपराधिक षड्यंत्र रचने और मुख्य आरोपी की मदद करने वाले उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 13 जनवरी 2026 को गंगनहर क्षेत्र के एक निवासी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन को सलमान निवासी झबरेड़ा अपने साथियों की मदद से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जब मामले की तहकीकात की तो इसमें सोहेल निवासी सालियर की मुख्य भूमिका सामने आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...