सुपौल, दिसम्बर 4 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता बीते चार महीने पूर्व ललितग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग अपहृता की मां ने ललितग्राम थाना में लिखित आवेदन देकर नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में ललितग्राम थाना कांड संख्या 38/25 की नाबालिग अपहृता ने गुरुवार सुबह थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि आरोपित के घर कई बार रेड व प्रेशर के बाद अपहृत लड़की ने खुद थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण किया और पुलिस के समक्ष अपना 180 का बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि थाने में 180 के बयान के बाद उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए 183 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...