जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- जमशेदपुर।गोविंदपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि किशोरी की बरामदगी और घटना के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।बताया जा रहा है कि अपहरण के इस मामले में पुलिस ने पहले ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इनमें मदनाबेड़ा गांव के मोकल धीवर उर्फ सूरज धीवर, उसके पिता बम धीवर, मां और भाई को नामजद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों लोग नामजद आरोपियों से करीबी संबंध रखते हैं और घटना से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।गौरतलब है कि 4 दिसंबर को किशोरी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत...