नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नांगलोई थाना पुलिस ने नाबालिगों को ढाल बनाकर उनसे शराब की तस्करी कराने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्चों के स्कूल बैग में अवैध शराब भरकर आगे सप्लाई के लिए भेजते थे। पुलिस ने दो नाबालिगों के स्कूल बैग से 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में बहादुरगढ़ निवासी उमेश और पीरागढ़ी निवासी अशोक उर्फ लाला शामिल है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को नांगलोई थाना पुलिस ने सुखी नहर के पास दो नाबालिग बच्चों को जाते हुए देखा। जांच में उनके स्कूल बैग से 50 और 46 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई थी। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उमेश उन्हें लालच देकर शराब की तस्करी कराता था। नाबालिग हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब लेकर पीरागढ़ी में अशोक उर्फ लाला को सप्लाई करत...