जयपुर, फरवरी 18 -- पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की भाजपा शासित भजनलाल सरकार पर नबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के बढ़ते मामले पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि भाजपा के शासन में राजस्थान नाबालिगों के साथ बलात्कार के मामलों में देश में नंबर 1 हो गया है। जानिए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा। पूर्व सीएम गहलोत ने नाबालिग लड़कियों के साथ हाल के दिनों में बढ़ते अपराधों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में टोंक और अजमेर में दलित बालिकाओं के साथ ब्लैकमेल और गैंगरेप का मामला उठाते हुए भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया। गहलोत ने लिखते हुए सवाल किया, भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बन्द हो जाएगा? यह भी पढ़ें- राजस्थान की फेमस गट्टे की सब्जी बनाने का ...