बरेली, मई 28 -- कस्बे के मोहल्ला नीमगढ़ निवासी ममता गुप्ता दो दिन पूर्व अपने पड़ोस में रहने वाली नेहा मिश्रा और उनके दोनों पुत्रों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को नेहा मिश्रा अपने नाबालिग पुत्रों को साथ लेकर थाने पहुंची और इंस्पेक्टर क्राइम आदेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि दोनों बेटो की उम्र 12 साल से कम है। जिसे देखते हुए मुकदमे से उनके नाम निकाल दिए जाएं। जिस पर इंस्पेक्टर क्राइम आदेश कुमार ने उसे नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...