नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। अशोक विहार इलाके में तीन नाबालिगों ने मोबाइल छीनने का विरोध करने पर टेलर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार रात की है। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। पेशे से टेलर 45 वर्षीय अमित कुमार केशवपुरम इलाके में किराए के मकान में रहता था। वह मंगलवार शाम शालीमार बाग से पैदल केशवपुरम आ रहा था। जब वह प्रेमबाड़ी पुल के पास नहर की पटरी पर पहुंचा, तो तीन नाबालिगों ने उसे रोक लिया। नाबालिगों ने अमित से लूटपाट की कोशिश की, तो वह उनसे उलझ गया। इस पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। फिर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस बीच वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात कांस्टेबल सौरभ गश्त करता वहां से गुजरा, तो घायल अमित को देखा। उसने घायल को तुरंत द...