हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नाबालिग बच्चों को वाहन देना अभिभावकों को भारी पड़ गया। काठगोदाम पुलिस ने तीन किशोरों को दोपहिया चलाते पकड़ा। उनके अभिभावकों पर एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहनों को भी सीज कर दिया है। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार शाम थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। कठघरिया, मुखानी निवासी एक किशोर दोपहिया वाहन लेकर यहां पहुंचा था। रोकने पर पता लगा कि उसकी उम्र 16 साल है और वाहन के कागज नहीं हैं। पिता देवीदत्त सुयाल पर मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे मामले में रेलवे कॉलोनी वनभूलपुरा निवासी 16 साल का किशोर बाइक चलाते पकड़ा। वाहन के मालिक किशोर के चाचा बाबर निवासी इंद्रा कॉलोनी वनभूलपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीसरे मामले में भी 16 साल के किशोर को पुलि...