लातेहार, जनवरी 30 -- महुआडांड़ ,प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र में दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों के लिए प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है। वाहन के सभी आवश्यक कागजात दुरुस्त नहीं पाए जाने पर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है। क्योंकि प्रशासन द्वारा किसी भी समय सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा सकता है। इस संबंध में महुआडांड़ एसडीओ बिपिन कुमार दुबे एवं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी कारण वाहन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है ।जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ-साथ हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्य जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत ज...