कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर नियंत्रण और इससे जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी रोक सुनिश्चित करना था। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में आयोजित सभी सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से मादक पदार्थों के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। तस्करों और नियमित अपराधियों के खिलाफ निवारक हिरासत सुनिश्चित करने, नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और कार्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया। बैठक में बिना चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद, ई-सिगरेट, हुक्का बार पर कड़ी कार्रवाई करने और...