बागेश्वर, जनवरी 30 -- जिला श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने मोटर साइकिल रिफेयरिंग तथा रेस्टोरेंट से दो नाबलिगों को काम करते हुए संरक्षण में लिया है। दुकान स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई को कोतवाली में प्राथमिकी दी है। जिले में पहली बार विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूरन राम सैल ने बताया कि कांडा रोड में एक मोटर साइकिल रिफेयरिंग की दुकान में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी 13 वर्षीय बालक तथा वहीं एक रेस्टोरेंट में 17 वर्षीय बालिका किचन में काम करते हुए पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 की धारा तीन में निषेध है, जबकि धारा 14 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को प्राथमिकी दे दी गई है। दोनों नाबालिगों को सीडब्लूसी के तहत उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इधर कोतवाल क...