अररिया, जुलाई 24 -- रानीगंज। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में शादी की नीयत से नाबालिग लड़कियों के घर से भागने ओर भगाने की घटना पर विराम नहीं लग रहा है। आलम यह है कि महज दस दिन के भीतर ही रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से सात नाबालिग लड़की को बरामद किया है। ये सभी शादी की नीयत से अपहृत किये गये थे। बीते दस जुलाई से 21 जुलाई तक न सिर्फ सात नाबालिग लडक़ी को बरामद किया है बल्कि अपहरण के मामले में संलिप्त लोगों को न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया है। बावजूद इसके नाबालिग लड़की-लड़के के शादी की नीयत से घर छोड़ने की घटना नहीं रुक रही है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। जनजागरण समिति से लेकर स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बावजूद ऐसी घटनाओं पर विराम नहीं लगना चिंताजनक बात है। रानीगंज थाना...