गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- बारा/सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों से दो नाबालिग बच्चियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और छेड़छाड़ करने के आरोपियों को गहमर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के भदौरा यूनियन बैंक तिराहा के पास से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुर्व्यवहार करने के आरोपी 38 वर्षीय अलगू सरोज पुत्र दसई सरोज निवासी ग्राम धधरा मिर्जामुराद वाराणसी को गिरफ्तार किया। वहीं स्थानीय गांव के हनुमान चौतरा से एक नाबालिग को बहला कर शादी करने के लिए भगा ले जाने के नाबालिग आरोपी को विधिक कार्यवाही करते हुए बाल सुधार गृह भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...