सहारनपुर, अगस्त 16 -- नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया पुलिस ने अपहर्ता युवती को उसके परिजनों को सौप दिया। एसओ सचिन पुनिया ने बताया कि विगत 12 अगस्त थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस ने शनिवार को आकाश पुत्र यशपाल निवासी अंबेहटा शेख थाना देवबंद देहरादून हाइवे स्थित बड़कला फ्लाइओवर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि लड़की को उसके परिजनों को सौप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...