शामली, फरवरी 16 -- शहर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गत 15 फरवरी को थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म के संबंध में पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली शामली पर 2 नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध लिखित तहरीर दाखिल की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान दो आरोपियों विकास पुत्र देवीशरण व अंशुल पुत्र सुनील निवासीगण मौहल्ला अमित विहार कुकडा थाना मन्डी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...