हरिद्वार, नवम्बर 11 -- श्यामपुर। एक महिला की तहरीर पर उसकी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार को एक महिला ने एक व्यक्ति पर बेटी को जबरन जंगल में ले जाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई मनोज रावत, महिला दरोगा शर्मा, हेड कांस्टेबल दरम्यान सिंह, मोहन सिंह रावत और नितिन कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...