समस्तीपुर, जुलाई 30 -- उजियारपुर। प्रखंड के चैता दक्षिणी निवासी सह क्षेत्र संख्या 38 के पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता अमित कुमार चौरसिया पर नावालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। अंगारघाट थाना में पॉक्सो एक्ट में दर्ज इस प्राथमिकी में गांव के रामाश्रय चौरसिया के पुत्र अमित चौरसिया के अलावा पड़ोसी अशोक चौरसिया का पुत्र हिमांशु चौरसिया को नामजद करते हुए पीड़ित नाबालिग के दादा ने आरोप लगाया है की आरोपी उनके पोती को अपने मवेशी के घर में उस वक्त दुष्कर्म किया जब वह सामान लाने दुकान गई थी। इस सम्बंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया की पीड़ित के दादा ने घटना को लेकर विगत दिनों न्यायालय में शिकायत की थी। न्यायालय ने मामले में केस दर्ज कर कानूनी रूप से छानबीन व कार्रवाई का आदेश दिया है। इसी के आलोक में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू...