चक्रधरपुर, फरवरी 15 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से जबरन छेड़खानी करने, जान से मारने की धमकी देने व फोन के माध्यम से जबरन पैसा छीनने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में उंधन गांव का मुंडा राज महतो (21), कमल महतो (28), सूरज महतो (24) व खुशवंत महतो (19) शामिल है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चारो आरोपियों ने बिगत 24 जनवरी को पीड़िता को जबरन कमरे से बाहर बुला कर उसके साथ छेड़खानी किया, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मोबाइल से पैसे छीनने की कोशिश किया। वहीं, घटना के बाद बीते 13 फरवरी को नाबालिग ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने मामले में कांड संख्या...