भभुआ, जुलाई 5 -- आरोपित की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए जेल भेजा गया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीया लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मामले में पीड़िता के पिता ने महिला थाना में दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष साक्षिता कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के गांव के एक आरोपित को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए जेल भिजवा दिया। पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई गई। मुकदमा में कहा गया है कि 3 जुलाई की रात 10 बजे उनकी पुत्री घर से बाहर निकली थी। तभी दो व्यक्ति उसका मुंह बंद कर उसे एक कमरे में ले गए। वह आरोपित के घर जाकर दरवाजे को पीटा। लेकिन, किसी ने खोला नहीं। सुबह चार बजे उनकी लड़की घर आयी और घटना की जानकारी दी। दूसरे आरोपित की ...