चतरा, फरवरी 13 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव निवासी सहेंदर पासवान के पुत्र रंजय पासवान उर्फ ओमप्रकाश पासवान के द्वारा गांव के ही एक नाबालिग युवती को 5 फरवरी को घर से बहला-फुसला कर अपहरण कर दूसरे शहर में ले गया था। इस मामले में युवती के पिता के द्वारा रंजय पासवान के विरुद्ध प्रतापपुर थाना कांड संख्या 15/25 के तहत अपने पुत्री का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी मोहम्मद कासिम अंसारी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग युवती और युवक रंजय पासवान को गिरफ्तार कर थाना ले आये, जहां युवक को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। वहीं युवती को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...