हरिद्वार, अगस्त 8 -- पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत चंडीघाट बस्ती से किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को त्रिकालदर्शी बताकर लोगों को गुमराह करता था। मनोकामना पूरी होने का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म के बाद वह फरार चल रहा था। पुलिस टीम को गुरुवार रात चंडीघाट क्षेत्र में शिव की वेशभूषा बनाकर घूमते हुए मिला। पुलिस को देख उसकी हरकते संदिग्ध लगी। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक सैनी, निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह महिलाओं को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का झांसा देता आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...