मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- बंदरा, एक संवाददाता। पियर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बीते रविवार की घटना में लिखित शिकायत पुलिस से की गई है। लड़की की मां ने आवेदन में अपनी नाबालिग पुत्री को बगल के पंचायत के एक युवक और उसके परिजनों द्वारा बहला कर भगाकर ले जाने और कहीं बेच देने का आरोप लगाया है। हालांकि ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इधर, पियर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...